तमंचा दिखाकर 58 हजार की लूट
https://www.shirazehind.com/2018/02/58.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली के पनिहर पुलिया से दो मीटर पूरब सारदा सहायक खण्ड 36 नहर किनारे सड़क पर कल देर शाम काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने एसवीसीएल माइक्रोफाइनेन्स लालगंज आजमगढ़ की शाखा के कर्मचारी अशोक कुमार यादव को असलहा दिखाकर आतंकित करते हुये अट्ठावन हजार रुपये, मोबाइल व बाइक की चाभी लूट लिया तथा फरार हो गये । बताते है कि बदमाशो द्वारा लूटा गया रूपया पेशारा, अकबरपुर, सरकी, दलालटोला, सिपाह मुहल्ला से समूह से एकत्रित किया गया था। जिसे उक्त कर्मचारी मुख्य शाखा लालगंज ले जा रहा था। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है।