28 पुड़िया हरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/02/28_24.html
जौनपुर । लाइन बाजार थाने की पुलिस घूम-घूम कर हेरोइन बेचने वाले युवक को 28 पुड़िया हेरोइन के साथ गिरफतार किया है। लाइन बाजार थाने के एसआई कमलेश कुमार अपने सहयोगी विजय बहादुर सिंह व बृजनाथ यादव कोबरा मोबाइल की चेकिंग कर रहे थे कि होलिका दहन स्थल धन्नेपुर तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर चैकी प्राइमरी स्कूल के पास घेरेबन्दी किया तो रवि चैहान पुत्र अरविन्द चैहान निवासी बरंगा कठिरांव थाना फूलपर जनपद वाराणसी अपने मामा दीना नाथ चैहान पुत्र पन्ना लाल चैहान निवासी हरईपुर की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 28 पुड़िया हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गये अभियुक्त को धारा 8/22 एनडीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान भेजा गया।