27 को काली पट्टी बांधकर परीक्षा कार्य सम्पादित करायेंगे शिक्षकः रमेश सिंह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संचालन समिति की बैठक सोमवार को कैम्प कार्यालय पर हुई जहां बीते 25 फरवरी को प्रान्तीय अध्यक्ष/शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई बैठक पर चर्चा की गयी। बताया गया कि उक्त बैठक में वर्तमान परिषदीय परीक्षा के अंग्रेजी द्वितीय प्रश्न पत्र में एक प्रश्न के माध्यम से प्राथमिक शिक्षकों को अपमानित करने का मामला प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा उठाया गया। बैठक में इस प्रकरण की निंदा करते हुये निर्णय लिया गया कि 27 फरवरी को प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर परीक्षा कार्य सम्पादित होगा। साथ ही उक्त संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच कराते हुये दोषियों को दण्डित करने की मांग की गयी। इस मौके पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों को आपस में बांटने व लड़ाने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे। इस अवसर पर जिला संयोजक सरोज सिंह, डा. राकेश सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह, तेरस यादव, इन्द्रपाल सिंह, दयाशंकर यादव, सतीश सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, प्रविन्द सिंह, जय प्रकाश सिंह, सुरेश यादव, गजाधर राय, चन्द्र प्रकाश दुबे सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

news 4515297492745473731

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item