राज्यमंत्री डा. महेन्द्र का आगमन 27 को
https://www.shirazehind.com/2018/02/27_32.html
जौनपुर।
प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि डा. महेन्द्र सिंह राज्यमंत्री
स्वतंत्र प्रभार ग्राम्य विकास समग्र ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
उत्तर प्रदेश 27 फरवरी को 9 बजे लखनऊ से प्रस्थान करके अपरान्ह 1 बजे
निरीक्षण भवन पहंुचेंगे। इसके बाद 1.30 बजे वह तिलकधारी इण्टर कालेज के
102वें स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे। 3 बजे विभागीय अधिकारियों
के साथ विचार-विमर्श करने के बाद विभागीय कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
करेंगे। साथ ही अपरान्ह 6 बजे निरीक्षण भवन से बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी के
लिये प्रस्थान करेंगे।