पूविवि में खिलाड़ी सम्मान समारोह 27 फरवरी को
https://www.shirazehind.com/2018/02/27_0.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 2016- 17 सत्र में बेहतर
प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंगलवार को खिलाड़ी सम्मान समारोह में
सम्मानित किया जायेगा। यह सम्मान समारोह विश्वविद्यालय के अवैद्यनाथ
संगोष्ठी भवन में खेलकूद परिषद द्वारा आयोजित है। पूर्वी जोन अन्तर
विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान
पाने वाले खिलाड़ियों के साथ ही आल इण्डिया वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में
बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित किये जायेंगे। बताया गया कि
समारोह में वालीबाल महिला, हैण्डबाल पुरूष-महिला, कबड्डी पुरूष-महिला,
टेनिस महिला, बैडमिंटन महिला, बास्केटबाल महिला एवं खो-खो महिला टीम के 121
खिलाड़ी, कोच एवं प्रबंधक सम्मानित होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त
करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान राजभवन लखनऊ में हो चुका है। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुजीत जायसवाल हैं तथा अध्यक्षता
डा. सत्येन्द्र बहादुर सिंह करेंगे।