सुजीत जायसवाल बनाये गये पूविवि के 27वें कुलसचिव
https://www.shirazehind.com/2018/02/27.html

जौनपुर।
लखनऊ के वाणिज्य कर अधिकारी सुजीत जायसवाल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बनाये गये। वे शीघ्र ही यहां आकर अपना
कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं, क्योंकि अभी उनकी कागजी खानापूर्ति की
प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि पूर्व रजिस्ट्रार डा. देवराज के गत दिवस
निलम्बन के बाद से यहां 5 माह से कार्यवाहक के रूप में डिप्टी रजिस्ट्रार
कार्यभार देख रहे थे। श्री जायसवाल पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 27वें
कुलसचिव होंगे। मालूम हो कि पूर्व कुलसचिव डा. देवराज का निलम्बन 18
सितम्बर 2017 को हो गया था। इसके बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। उक्त
निलम्बन के बाबत विश्वविद्यालय ने शासन को कई बार अवगत कराया। इस पर उच्च
शिक्षा की विशेष सचिव मधु जोशी की ओर से विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर
जानकारी दी गयी है कि लखनऊ में प्रशिक्षण वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्नर एवं
उपनिदेशक सुजीत जायसवाल को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद पर तैनाती दी
गयी है। साथ ही श्री जायसवाल को आदेशित किया गया है कि वह शीघ्र ही
पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कार्यभार ग्रहण कर शासन को अवगत करायें।