मोहम्मद हसन कालेज की छात्रा ने 26 छात्रो का भविष्य चैपट होने से बचायी
https://www.shirazehind.com/2018/02/26_21.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज की बीएससी की एक छात्रा ने आज 26 छात्रो का भविष्य खराब होने से बचा ली। दरअसल आज वह दोपहर कालेज से अपने घर लौट रही थी रास्ते में उसे बोर्ड परीक्षा की कापियों का सील बंद एक पैकेट दिखाई पड़ी। उसने तत्तकाल उस बण्डल को उठाकर नगर कोतवाली पहुंचकर सौप दिया। कोतवाल ने तत्काल डीआईओएस को कापी बरामद होने की खबर दिया। खबर मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी कोतवाली पहुंचकर कापियों के बण्डल को लेकर संकलन केन्द्र ले जाकर जमा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के रामनगर भड़सरा गांव के निवासी सत्येद्र कुमार शर्मा की पुत्री खुश्बू शर्मा मोहम्मद हसन पीजी कालेज में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है। आज वह कालेज से वापस घर लौट रही थी रास्ते में नवाब युसुफ रोड़ पर यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों से भरी एक बण्डल दिखाई दिया। उसने बण्डल को उठाकर देखा तो वह बण्डल कुंवरदात इण्टर कालेज के इण्टर मीडिएट द्वितीय प्रश्न पत्र के कुल 26 कापियां होना लिखा गया था। उसने तत्काल सूझबुझ का परिचय देते हुए उक्त बण्डल को कोतवाली ले जाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कोतवाल के के मिश्रा ने इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया। सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कापियों को कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि आज परीक्षा समाप्त होने के बाद यह कापियां जीजीआईसी में बने संकलन केन्द्र में जमा करने के लिए जा रही थी असावधानी के चलते रास्ते में गिर गया था। इसकी खोज की जा रही थी। छात्रा द्वारा कापियां को सही सलामत संकलन केन्द्र पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस दोनो छात्रा की सराहना करते नही थक रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के रामनगर भड़सरा गांव के निवासी सत्येद्र कुमार शर्मा की पुत्री खुश्बू शर्मा मोहम्मद हसन पीजी कालेज में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है। आज वह कालेज से वापस घर लौट रही थी रास्ते में नवाब युसुफ रोड़ पर यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों से भरी एक बण्डल दिखाई दिया। उसने बण्डल को उठाकर देखा तो वह बण्डल कुंवरदात इण्टर कालेज के इण्टर मीडिएट द्वितीय प्रश्न पत्र के कुल 26 कापियां होना लिखा गया था। उसने तत्काल सूझबुझ का परिचय देते हुए उक्त बण्डल को कोतवाली ले जाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कोतवाल के के मिश्रा ने इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया। सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कापियों को कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि आज परीक्षा समाप्त होने के बाद यह कापियां जीजीआईसी में बने संकलन केन्द्र में जमा करने के लिए जा रही थी असावधानी के चलते रास्ते में गिर गया था। इसकी खोज की जा रही थी। छात्रा द्वारा कापियां को सही सलामत संकलन केन्द्र पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस दोनो छात्रा की सराहना करते नही थक रहे है।