26 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षा प्रेरक

जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई के सिरकोनी के ब्लाक अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में सद्भावना पुल के पास स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर पर रविवार को सम्पन्न हुई। इस मौके पर उपस्थित ब्लाक कोआर्डिनेटर प्रिंकेश ने कहा कि सरकार शिक्षा प्रेरकों के मानदेय में वृद्धि व नियमितीकरण का वादा भूल गयी है। इसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतान पड़ेगा। जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि सरकार की घिनौनी नीतियों की वजह शिक्षा प्रेरकों को 31 दिसम्बर 2017 जिले के 3028 प्रेरकों को एक साथ बेरोजगार कर दिया जबकि समय-समय पर हम शिक्षा प्रेरकों ने राज्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायक आवास घेरो अभियान, पोस्टकार्ड भेजो अभियान, पोस्टर अभियान चलाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया लेकिन सत्ते के नशे में सोयी सरकार की नींद नही खुल रही है। इसके विरोध हम उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षा प्रेरक 26 फरवरी को विधानसभा घेराव करके अपनी ताकत एहसास करायेंगे। इस अवसर पर सुनीता देवी, ग्रीसा, प्रतिमा, शिल्पा, रेखा, प्रेमलता, अरविंद, अशफाक, राकेश, विवेक मिश्र, श्याम कुमारी, सुमन सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये ब्लाक सचिव आलोक रंजन भारती ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

news 7389987769001485018

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item