नेतृत्व कौशल विकास कार्यशाला 19 फरवरी से
https://www.shirazehind.com/2018/02/19.html
जौनपुर।
अकादमिक नेतृत्व पर एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन व्यवसाय
प्रबंधन विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं अकादमी नेतृत्व व शिक्षा
प्रबंधन, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा
रहा है। यह कार्यक्रम 19 से 24 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में शिक्षा
संस्थानों के प्रशासनिक अधिकारियों, निबंधकों, वित्त अधिकारी, कार्यकारी
परिषद, शैक्षणिक परिषद, अध्ययन परिषद, अधीक्षक प्रतिभाग करेंगे। इस आशय की
जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक/विभागाध्यक्ष डा. मुराद अली ने बताया
कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासकों के नेतृत्व कौशल को विकसित करना है।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. अरूण सिंह
होंगे। साथ ही प्रो. एसपी माथुर प्रबंध अध्ययन संकाय काशी हिन्दू
विश्वविद्यालय वाराणसी, प्रो. परवेज तालिब संकायाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की सहायक
निदेशक डा. सराह नसरीन समेत तमाम विशेषज्ञ कार्यक्रम में बतौर वक्ता
आमंत्रित किये गये हैं।