ट्रक से 160 लीटर डीजल चोरी

 जौनपुर।  स्कारपियो सवार चोरे क्षेत्र के केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरायबीरु ग्राम स्थित लबे रोड राम अवतार बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर खड़ी ट्रक नंबर यूपी टी 5692 के डीजल टंकी की लॉक को तोड़कर पाइप के सहारे गैलेन में भरकर 160 लीटर डीजल चोर निकाल ले गये।   उसके पहले दूकान में लगे दो बल्ब को भी निकाल लिये। उक्त सारा मामला वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो या वहीं  सुबह होने पर मामले की जानकारी हुई तो ट्रक मालिक राम अवतार ने पुलिस को सूचना दी। सीसी टीवी में से स्कार्पियो का नम्बर निकालकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूकानदार राम अवतार ने बताया गत बीते 12 जनवरी को इसी दूकान से लगभग 10 कुन्तल लोहे की सरिया चोर वाहन पर लाद कर फरार हो गये।

Related

news 8149455436743918897

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item