सामूहिक विवाह सोमवार को, 110 जोड़ों की होगी शादी

 जौनपुर।  टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडिम में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस दौरान 110 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। यह आयोजन समाज कल्याण विभाग की तरफ से किया गया है। सीएम की महत्वाकांक्षी योजनाओं को देखते हुए डीएम अर¨वद मलप्पा बंगारी ने मौके पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लड़कियों का हाथ पीला करने की योजना है। इसमें पंजीकरण कराने वालों के शादी का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा। इसके तहत एक जोड़े की शादी पर 35 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 20 हजार रुपये वधू के खाते में जमा किया जाएगा। साथ ही 10 हजार रुपये का उपहार व पांच हजार रुपये समारोह में खर्च होगा। इसको लेकर डीएम ने मीटिंग कर सभी बीडीओ को सुबह 11 बजे से पहले अपने क्षेत्र के जोड़ों को लेकर पहुंचने का निर्देश दिया है। नगर में जोड़ों को लेकर ईओ पहुंचेंगे। विवाह स्थल पर साफ-सफाई व पानी की जिम्मेदारी ईओ नगर पालिका जौनपुर को दी गई है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा जो करीब दो घंटे तक चलेगा। सोमवार को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम होने के बाद ब्लाक स्तर पर ही बीडीओ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन करेंगे।

Related

news 6536841101426260319

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item