आग से गैरेज व दुकान में तबाही, 10 लाख की क्षति
https://www.shirazehind.com/2018/02/10_6.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के गजराजगंज मोहल्ले में सोमवार की रात
अगलगी में गैरेज और टायर की दुकान तबाह हो गई। कार, आटो रिक्शा और टायर
सहित करीब दस लाख रुपये मूल्य के सामान नष्ट हो गए। तीन दमकल गाड़ियां घंटों
मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं। आग लगने के कारण साफ नहीं हो सके हैं।
पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है।
गजराजगंज तिराहा पर ब्रह्मदेव मिश्र के मकान में मुंगरडीह निवासी रवि शंकर प्रजापति की टायर की दुकान तथा बगल में धौरहरा गांव के राजेंद्र पटेल का गैरेज है। दोनों सोमवार की रात गैरेज और दुकान बंद कर आम दिनों की तरह घर चले गए। रात करीब साढ़े दस बजे दुकानों से आग की लपटें उठती देख राहगीरों ने यूपी-100 पर सूचना दी। पुलिस ने सतहरिया स्थित अग्नि शमन केंद्र को तुरंत सूचना दी। पड़ोसियों से खबर मिलने पर दोनों के मालिक भी आ गए। टायर और मोबिल आयल के जलने से आग की भयावहता से मोहल्लेवासी सहम उठे। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। घंटों अथक प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा सका। तब तक आग तबाही मचा चुकी थी। आग में गैरेज में मरम्मत के लिए खड़ी राजाराम पटेल की कार, एक बाइक और आटो रिक्शा तथा दुकान में रखे टायर, मोबिल तथा अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गए। गैरेज और दुकान के मालिकों के मुताबिक अगलगी में दोनों का करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।आग लगने के कारण साफ नहीं हो सके हैं। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
गजराजगंज तिराहा पर ब्रह्मदेव मिश्र के मकान में मुंगरडीह निवासी रवि शंकर प्रजापति की टायर की दुकान तथा बगल में धौरहरा गांव के राजेंद्र पटेल का गैरेज है। दोनों सोमवार की रात गैरेज और दुकान बंद कर आम दिनों की तरह घर चले गए। रात करीब साढ़े दस बजे दुकानों से आग की लपटें उठती देख राहगीरों ने यूपी-100 पर सूचना दी। पुलिस ने सतहरिया स्थित अग्नि शमन केंद्र को तुरंत सूचना दी। पड़ोसियों से खबर मिलने पर दोनों के मालिक भी आ गए। टायर और मोबिल आयल के जलने से आग की भयावहता से मोहल्लेवासी सहम उठे। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। घंटों अथक प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा सका। तब तक आग तबाही मचा चुकी थी। आग में गैरेज में मरम्मत के लिए खड़ी राजाराम पटेल की कार, एक बाइक और आटो रिक्शा तथा दुकान में रखे टायर, मोबिल तथा अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गए। गैरेज और दुकान के मालिकों के मुताबिक अगलगी में दोनों का करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।आग लगने के कारण साफ नहीं हो सके हैं। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।