कुपोषण भगाओ, प्रदेश बचाओ : डॉ0 रमेश चंद्र यादव
https://www.shirazehind.com/2018/02/0_25.html
खुटहन (जौनपुर) राज्य पोषण मिशन योजना अन्तर्गत क्षेत्र के बनुवाडीह गाँव में रविवार को प्राथमिक विद्यालय में ग्राम स्वास्थ पोषण दिवस का आयोजन किया गया जहाँ कुपोषित बच्चों गर्भवती महिलाएं एवं किशोरिओं को बेहतर स्वास्थ के लिए आवश्यक सुझाव दिए गये I
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि विभाग के परियोजना निदेशक आत्मा डॉ0 रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ एवं पोषण सम्बन्धी मूलभूत आंकड़ें राष्ट्रीय औसत दर से काफी नीचे है इस स्थिति में तेजी से सुधार लाने के लिए एवं कुपोषण मुक्त गावों की निर्धारित रणनीति प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किये जाने की आयश्यकता है I अध्यक्षता प्रधान बाबूलाल यादव तथा संचालन डॉ0 राम प्रेम ने किया ।इस मौके पर सूबेदार यादव, बल परियोजना अधिकारी सरोज सिंह, वीना यादव, कंचन यादव, मंजू यादव, अंजू, प्रेम शीला, अनीता देवी, अंजू पाण्डेय, किरन यादव, जवाहर लाल आदि उपस्थित रहे I