स्वच्छ भारत और नशा मुक्ति का संकल्प ले स्काउट गाइड: डा0 कादिर
https://www.shirazehind.com/2018/02/0_12.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज में आज से बीएड विभाग के छात्रध्यापक व छात्राध्यापकाओ द्वारा पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत झण्डा रोहण किया गया। इस मौके पर कालेज के प्रचार्य डा0 अब्दुल कादिर खान कहा कि आज से हम लोग संकल्प लेते है कि हमेशा देश सेवा के लिए कार्य करते हुए दूसरो की सेवा के लिए कार्य करेगे साथ में स्वच्छ भारत और नशा मुक्ति का संकल्प लेते है। हमेशा स्काउट गाइड के झण्डे को बुलंद करेंगे। अपने मन के साथ साथ स्वच्छता का पैगाम पूरे समाज में फैलाये। कोई भी आपदा आती है उसके लिए हमेशा तत्पर रहेगें। अंत में बी एड विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सुनील दत्त मिश्रा ने सभी आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टेªनर अजय चैहान नितेश कुमार प्रजापति डा0 आशीष श्रीवास्तव डा0 शैलेश यादव डा0 प्रज्जपलित यादव डा0 संतोष यादव डा0 प्रीती सिंह डा0 रूही समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।