किसानों के उन्नयन एवं सतत विकास वाला बजट : डॉ0 रमेश चंद्र यादव
https://www.shirazehind.com/2018/02/0.html
जौनपुर। कृषि विभाग के उप परियोजना निदेशक कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण
(आत्मा ) डॉ0 रमेश चंद्र यादव ने बजट को किसानो के उन्नयन एवं सतत विकास
वाला बजट बताया हैं । किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलने से जहां
पलायन रुकेगा और खेती की तरफ युवकों का रुझान भी बढ़ेगा। बजट में जैविक खाद
को बढ़ावा देने का भी प्रावधान किया गया है जो कि समय की अनिवार्य आवाश्यकता
है। डॉ0 यादव ने बजट को विकासोन्मुख बताया कहा कि इस बजट से देश के किसानो
में समृद्धि एवं अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। भारत विश्व की अग्रणी
अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र बनेगा।