ग्रामीणों ने फिर किया रास्ता जाम

  जौनपुर।  अढ़नपुर गांव में पुलिया के पास शनिवार की रात नहर में कार गिरने से लापता ग्राम प्रधान का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। इससे गुस्साए ग्राम प्रधान के परिजन तथा भारी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को दूसरे दिन भी नगर के सुजानगंज पड़ाव पर रास्ता जाम कर करीब एक घंटे तक जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित रखा। घटना के दिन प्रधान जिन दो व्यक्तियों के साथ घर से कार से निकला था, उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव के प्रधान चंद्रपाल  का तीसरे दिन भी कोई सुराग न मिलने से आक्रोशित परिजन तथा ग्रामीणों ने दोपहर करीब 12 बजे नगर के सुजानगंज पड़ाव पर पहुंच कर रास्ता जाम कर दिया। कोतवाल सिद्धार्थ मिश्र बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ मौके पर आ गए। कोतवाल भीड़ को समझा-बुझा कर रास्ता जाम खत्म कराने का प्रयास करने लगे। गुस्साई भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और गड़वारा के विधायक रह चुके राज नारायण विन्द  भी आ गए। भीड़ ने साफ कहा कि जब तक प्रधान बरामद नहीं हो जाते वह रास्ता जाम खत्म नहीं करेगी। तब किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सर्किल के सिकरारा, मुंगराबादशाहपुर और पंवारा थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। रास्ता जाम होने के करीब पौन घंटे बाद एसडीएम विमल कुमार दुबे भी आ गए। उन्होंने परिजन को बताया कि लापता प्रधान के छोटे भाई गणेश  की तहरीर में नामजद किए गए सभाजीत यादव और संतराम यादव के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लापता प्रधान की तलाश में एक और टीम को लगा दिया गया है। अब चार टीमें आशंका के आधार पर घटनास्थल से लेकर सिकरारा और मड़ियाहूं तक नहर में शव की खोज कर रही हैं। इस पर लोगों ने रास्ता जाम समाप्त कर दिया। इस दौरान घंटे भर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

Related

news 6011821007290128221

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item