कार्यकर्ता ही लहरायेगा सपा का परचम: जिलाध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_925.html
जौनपुर ( मुंगराबादशाहपुर)। समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जहाँ कार्यकर्ताओ का सम्मान सर्वोपरि है क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है । उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने सतहरिया औधोगिक क्षेत्र में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए कही । श्री यादव ने कहा कि पार्टी के स्थापना काल से ही समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान रहा है इन्ही कार्यकर्ताओ के बल पर पार्टी ने कई बार प्रदेश में सरकार बनाई और केन्द्र की सरकार में भी अपनी भागीदारी निभाई । आज देश और प्रदेश में जनता को धोखा देने वाली एक ऐसी पार्टी की सरकार बनी है जिससे देश और प्रदेश की जनता बिल्कुल त्रस्त्र हो चुकी है अब समय आ गया है । जनता इनके क्रिया कलापो का जबाब अवश्य देगी । युवा हृदय सम्राट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने इस कठिन दौर से गुजर रही पार्टी की जिस आशा और विस्वास के साथ जिले की कमान मुझे सौपी है आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान काशी राम यादव तथा संचालन राहुल यादव ने किया । बृजलाल यादव ब्लाक प्रमुख , सुशील कुमार श्रीवास्तव जिला कोषाध्यक्ष , तहसीमूल हक , रामलाल पाल , राजेश यादव , लालचंद्र यादव जिला पंचायत सदस्यगण , रामबली यादव , महादेव यादव , सूरज यादव , तनवीर अहमद , उमाकान्त यादव , राकेश पटेल , श्याम नारायण बिन्द , राजेश विश्वकर्मा विमल जायसवाल , चन्द्रजीत यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।