मरकजी सीरत कमेटी ने इस्रायली प्रधानमंत्री के भारत दौरे का किया विरोध
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_891.html
जौनपुर।
मरकजी सीरत कमेटी की बैठक अध्यक्ष इरशाद अनवर खान की अध्यक्षता में अटाला
मस्जिद के पास स्थित उनके आवास पर हुई। इस मौके पर इस्राइली प्रधानमंत्री
बेजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे का एक स्वर में विरोध किया गया। साथ ही
वक्ताओं ने कहा कि इस्राइल मानवाधिकारों का विश्व का सबसे बड़ा हननकर्ता है।
पुराने मित्र देश फिलिस्तीन में लगातार जनभावनाओं व मानवाधिकारों के
विरूद्ध अमानवीय कार्यवाही में लिप्त रहा है जिसका खूनी इतिहास रहा है। यही
कारण रहा कि भारत सदैव पीड़ित और मित्र देश फिलिस्तीन के साथ खड़ा रहा और
इस्राइल का मुखर विरोध का भारत का इतिहास रहा है। संस्थान ने महामहिम
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से जौनपुर के अल्पसंख्यक समुदाय के लाखों लोगों
के माध्यम से मांग किया कि इस्राइल से सभी तरह के सम्बन्ध विच्छेद करें।
बैठक की अध्यक्षता मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अनवर खान व संचालन
अरशद कुरैशी ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हनीफ अंसारी, पूर्व सदर साजिद
अलीम, पूर्व उपाध्यक्ष आरिफ हबीब, तारिक इकबाल, परवेज अंसारी, इकराम
सौदागर, मुन्ना राजा, मोहम्मद राशिद, आस मोहम्मद, रफीउद्दीन, इमरान, मेराज,
सलीम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।