’राजस्व संग्रह अमीन संघ ने किया ’कार्य बहिष्कार’
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_878.html
जौनपुर। केराकत तहसील प्रांगण में मंगलवार राजस्व संग्रह अमीन संघ की ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया । जिसमें उनकी प्रमुख मांगों में सामाजिक सेवाओं को जोड़कर सेवा व अन्य लाभ दिए जाने संबंधी व्यवस्था सेवा नियमावली में की जाए । संवर्ग का ग्रेड वेतन 5200 - 20200 ग्रेड वेतन 2000 से बढ़ाकर 5280 - 20200 ग्रेड वेतन 2800 स्वीकृत किया जाए। राजस्व संहिता 2006 के प्राविधानों के दृष्टिगत वर्तमान परिस्थिति के अनुसार मानक का प्राविधान समाप्त किया जाए, आवश्यक होने पर पर्यवेक्षक पर जोर दिया जाए वसूली में वृद्धि हेतु पर्यवेक्षक गढ़ की जवाबदेही के मानदंड बनाए जाएं वसूली के नाम पर संग्रह अमीनों का उत्पीड़न रोका जाए । पात्र संवर्गीय सदस्यता को पात्रता की तिथि से द्वितीय प्रति वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए । संवर्ग की पदोन्नति व्यवस्था पूर्व की भांति नायब तहसीलदार के पद पर बहाल की जाए । संवर्ग की शैक्षिक योग्यता स्नातक की जाय। नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर मोटरसाइकिल भत्ता स्वीकृत किया जाए । सर्वंग का पद नाम परिवर्तित कर राजस्व संग्रह अधिकारी किया जाए राजस्व संहिता 2006 के अनूप वसूली प्रपत्रों को उपलब्ध कराया जाय तथा विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाए । संवर्गीय सदस्यों के लिए प्रतिभूति का प्राविधान समाप्त किया जाए । उप जिलाधिकारी स्तर पर मासिक व जिलाधिकारी स्तर पर त्रैमासिक बैठक संघ के साथ अनिवार्य रुप से की जाए। इस मौके पर इंद्रपाल तिवारी महामंत्री महेंद्र, प्रताप सिंह उपाध्यक्ष ,राम मिलन सिंह मंत्री, अजीत उपमंत्री , धर्मजीत यादव संगठन मंत्री, नवनीत कुमार यादव कोषाध्यक्ष ,प्रदीप सिंह ऑडिटर ,राहुल द्रविड़ ,शैलेंद्र प्रताप चैबे , भोलानाथ, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।