बैंक मैनेजर समेत तीन पर धोखाधड़ी का वाद दर्ज

 जौनपुर।  केराकत केराकत के यूनियन बैंक शाखा, देवकली के मैनेजर व कैशियर समेत तीन के खिलाफ दायर धोखाधड़ी के मामले में सीजेएम ने प्रकीर्ण वाद दर्ज कर थाने से रिपोर्ट तलब किया।
किरन सिंह निवासी बीरमपुर केराकत ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत दरखास्त दिया कि 14 सितंबर 2017 को 12:52 बजे उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को यूनियन बैंक का अधिकारी बताया और आधार नंबर की मांग की। इंकार करने पर उसने खाता बंद करने की धमकी दिया। तब वादिनी ने अपना आधार नंबर बता दिया। थोड़ी देर बाद वादिनी के मोबाइल पर 15 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया। बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त करने पर इसकी पुष्टि हुई। बैंक कर्मियों की मिलीभगत से अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी के साथ धोखाधड़ी करके रुपए निकाले गए। थाना व पुलिस अधीक्षक को दरखास्त देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई तब उसने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Related

news 1602259098561855971

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item