समय से करायें नोटिस तामिल: अपर कमिश्नर
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_848.html
जौनपुर। वाराणसी मण्डल के अपर कमिश्नर प्रशासन ओमप्रकाश चौबे ने केराकत तहसील का औचक निरीक्षण किया जहां पर अधिकारियों में खलबली मच गई। सबसे पहले कमिश्नर ने तहसील के संग्रह कार्यालय का रजिस्टर देखा जिसमे संग्रह अमीन राजेश कुमार सोनकर का रजिस्टर 2016 तक कम्पलीट रहा जबकि 2017 तक कम्पलीट होना चाहिए दुरुस्त करने का निर्देश दिया और आर सी दर्ज न होनेपर कहा कि संग्रह कार्यालय में आयी हुई आर सी रजिस्टर में दर्ज होने चाहिए। इसके बाद आर के दफ्तर के अभिलेख कक्ष में रखे पुराने दस्तावेजो को बारीकी से चेक किया जिसमें कुछ खामियां पाने पर जल्द ही दुरुस्त करने का निर्देश दिया।नायब तहसीलदार ब्यालसी के आलमारी में रखा सभी कागजात देखा।इसके बाद तहसीलदार कार्यालय में रखा मिसिल बन्द रजिस्टर,उपनिबन्धन कार्यालय का रजिस्टर,तजवीजसानी का रजिस्टर को बारीकी से देखा और कहा कि तहसील की नोटिस की प्रक्रिया सक्रियता से न होने के कारण मामले बढ़ रहे है यह ठीक बात नही है और इसे 3 दिन के अन्दर कम्प्यूटर पर चढ़ाये और समय से नोटिसों की तामिला करायें। बिना किसी कार्यवाही के डेट पास कर दी जाती है जो नहीं होना चाहिये।बार कोर्ट लिखित चल रहा है या नहीं इसपर कमिश्नर ने विशेष बल दिया और कहा कि बार कोर्ट कि कार्यवाही सही ढंग से चलना चाहिये।नजारत के फाइलों का अवलोकन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।और कहा कि दूसरी बार कार्य दुरुस्त न होने पर छोडूंगा नहीं और किसी किस्म की माफी भी नही चलेगी। सरकार के मंशानुसार कार्य करना होगा नही तो कोई बख्शा नही जायेगा।