बकायेदारों पर तहसील प्रशासन सख्त
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_781.html
जौनपुर। यदि आप तहसील के बड़े बकायेदार हैं। तो अविलम्ब बकाया राशि जमा कर दीजिए। वर्ना तहसील प्रशासन आप को कभी भी गिरफ्तार कर जेल में बन्द कर सकती है। या फिर आपकी सम्पत्ति जब्त की जा सकती है।मंगलवार को तहसील प्रशासन ने क्षेत्र के ऐसे ही दो बड़े बकायेदारों तरियारी के दयाशंकर यादव और रामपुर सोइरी के बब्बन को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया। तहसीलदार ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों ने बैंक से चार-चार लाख रुपये से अधिक का लोन लिया था। और बकाया राशि जमा करने की नोटिस के बावजूद अनदेखी कर रहे थे। दोनों को तहसील कारागार में बन्द किया गया है।