शटर चाढ़़कर दस हजार की चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_730.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में मंगलवार की देर रात चोरो ने शटर चाड़कर नगदी सहित गैस सिलेंडर चुरा ले गए। नाऊपुर गाव के अभिमन्यु शर्मा की थानागद्दी बाजार में पशु आहार की दुकाम है बीती देर रात चोरो ने दुकान के पिछले हिस्से में लगे शटर को चाड़कर अंदर घुस गए। और गल्ले का ताला तोड़कर दस हजार रुपये नगद और भरा हुआ गैस सिलेंडर भी चुरा ले गए।सुबह में दुकानदार जब दुकान खोलकर देखा तो अवाक रह गया। चोरी की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी।