सामाजिक संगठनों ने पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह को दी श्रद्धांजली
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_685.html
जौनपुर। पूर्व सांसद, विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के संस्थापक कमला प्रसाद सिंह के निधन पर एवं आकस्मिक बैठक प्रवासी श्रमिक एकता केंद्र में एकता परिषद के प्रांतीय संचालक द्विजेंद्र विश्वात्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई।
शोक सभा में प्रमुख रुप से मुरलीधर निषाद (निषाद एकता परिषद) रामजीत बनबासी (आदिवासी महासभा) अभय सिंह (क्षत्रिय युवा मंच) आशीष शुक्ला, रामचन्द्र दूबे (पीपुल फार पीस सर्विस सोसायटी) गुलाब चन्द्र पटेल, (किसान नेता मडियाहू) गुलाब चन्द्र सरोज, विनोद गौतम;नेक्डोरद्ध पंचम मौर्या, लाल जी ;पूर्व प्रधान कुल्हनामउद्ध विनय कुमार सिंह ;कुल्हनामउद्ध शिवजोर गौतम;राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकद्ध इत्यादि लोग सम्मिलत थे।
शोक सभा में प्रमुख रुप से मुरलीधर निषाद (निषाद एकता परिषद) रामजीत बनबासी (आदिवासी महासभा) अभय सिंह (क्षत्रिय युवा मंच) आशीष शुक्ला, रामचन्द्र दूबे (पीपुल फार पीस सर्विस सोसायटी) गुलाब चन्द्र पटेल, (किसान नेता मडियाहू) गुलाब चन्द्र सरोज, विनोद गौतम;नेक्डोरद्ध पंचम मौर्या, लाल जी ;पूर्व प्रधान कुल्हनामउद्ध विनय कुमार सिंह ;कुल्हनामउद्ध शिवजोर गौतम;राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकद्ध इत्यादि लोग सम्मिलत थे।