गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों की रुप-रेखा हुई तय
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_655.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता
में सोमवार की शाम कलेक्टेªट सभागार में बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने
गणतंत्र दिवस सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी
ने कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में साफ-सफाई का
कार्य कर लिया जाय। उन्होंने 25-26 जनवरी 2018 को समस्त शहीद स्मारक व
शहीद स्तम्भ पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम कराने का निर्देश
दिये। समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/
थानाध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को अपने-अपने
क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन करने का कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि 25,
26 व 27 जनवरी 2018 को समस्त सरकारी कार्यालयों/भवनों व शाही पुल व अन्य
महत्वपूर्ण व स्मारकों को प्रकाशमान कराने का कार्यक्रम किया जायेगा। इसके
लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है
जिसमें उपजिला मजिस्ट्रेट सदर जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा
अधिकारी सदस्य होंगे। यह कमेटी जनपद के शिक्षण संस्थानों मे तीन स्तर की
प्रतियोगिता 23 जनवरी 2018 आयोजित/सम्पन्न कराकर उसमे प्रथम, द्वितीय,
तृतीय का परिणाम 24 जनवरी 2018 को प्रातः 1 बजे तक प्राप्त कराना सुनिश्चित
करेगी। तीन स्तर की प्रतियोगिता में क्रमशः कक्षा 5 तक चित्रकला, कक्षा 6
से 8 तक व कक्षा 9 -10 की सामयिक विषय पर निबन्ध लेखन की होगी। उक्त तीनो
स्तर से प्राप्त सूची मे से सर्वश्रेष्ठ दस-दस प्रतिभागियों को पुलिस लाइन
में 26 जनवरी 2018 को पूर्वान्ह 9ः30 बजे आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सेवी
संस्थाओ के सहयोग व समन्वय से पुरस्कृत किया जायेगा व साथ ही साथ कमेटी
नगर के महत्वपूर्ण स्थानो को चिन्हित कर जनपद की स्वयसेवी संस्थाओं से
सम्पर्क स्थापित कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2018 की सांय तक भव्य
तोरण द्वारा स्थापित कराया जाना सुनिश्चित करायेगी तथा सर्वश्रेष्ठ तीन
तोरण द्वार के आयोजको को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। सभी
सरकारी/अद्र्वसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में 26 जनवरी 2018 को ध्वजारोहण
के समय उनके जनपदस्तरीय कार्यालयाध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण
की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जायेगी व किसी को कोई अवकाश देय
नही होगा। जिले की समस्त तहसील एवं विकासखण्डों पर भी उपरोक्तानुसार
गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजन समस्त सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार एवं
खण्डविकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। प्रातः 8ः30 बजे जिलाधिकारी पुलिस
अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी आदि समस्त सरकारी /अर्धगैरसरकारी
कार्यालयों/भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत गायन व संविधान में उल्लिखित
प्रतिज्ञा व संकल्प का स्मरण आदि कार्यक्रम होंगे। तदोपरान्त महात्मा
गाॅधी, भीमराव अम्बेडकर एवं अन्य समस्त महापुरुषों की मूर्तियों पर
माल्र्यापण किया जायेगा जिसका संचालन सम्बन्धित समस्त कार्यालयाध्यक्ष/नगर
मजिस्टेªट/अधिशासी अधिकारी न.पा.परिषद/नगर पंचायत जौनपुर द्वारा कराया
जायेगा। प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी, इसका संचालन जिला
विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी/अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका
परिषद/नगर पंचायत जौनपुर द्वारा कराया जायेगा। प्रातः 7 बजे से ही क्रास
कन्ट्री रेस स्टेडियम में होगी, जिसका आयोजन/संचालन जिला क्रीडा अधिकारी
द्वारा किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संचल चिकित्सा दल
एम्बुलेंस आदि से सम्बन्धित समस्त व्यवस्था क्षेत्राधिकारी नगर/सदर द्वारा
सड़क यातायात एवं सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त व्यवस्था तथा अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा पेयजल/टैंकर आदि की पर्याप्त
व्यवस्था/प्रबन्धक सुनिश्चित कराया जायेगा। प्रातः 7.30 बजे से 8 बजे तक
मन्दिरों, मस्जिदों व गिरजाघरों में सामूहिक प्रार्थना होगी, जिसका संचालन
प्रधानाचार्य सस्कृत विद्यालय रासमण्डल, सिस्टर सेन्ट पैट्रिक्स स्कूल,
फादर सेंट जान्स स्कूल व अन्य सभी धार्मिक स्थलों के धर्म गुरुओं व
प्रबन्धकों द्वारा किया जायेगा। प्रातः 9.30 बजे से पुलिस लाइन में परेड का
कार्यक्रम होगा जिसका आयोजन पुलिस अधीक्षक द्वारा कराया जायेगा। प्रातः 10
बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत गायन व संविधान में
उल्लिखित प्रतिज्ञा व संकल्प का स्मरण एवं तदोपरान्त खेल-कूद व सांस्कृतिक
कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। यह कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक
शिक्षा अधिकारी के देख-रेख में एवं निर्देशन में होगा। प्रातः 11 बजे से
हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन सिद्दीकपुर स्टेडियम में किया जायेगा जिसका
आयोजन/संचालन जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। विजेता/उपविजेता
टीमों को पुरस्कार वितरण सम्बन्धी कार्य ए.आई.जी. स्टाम्प द्वारा जिला
क्रीडा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर किया जायेगा। चिकित्सा संबंधी
व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्टेडियम में कराया जायेगा एवं
शान्ति व्यवस्था थानाध्यक्ष सरायख्वाजा सुनिश्चित करायेंगे। इस अवसर पर अपर
जिलाधिकारी आरपी मिश्र, नगर मजिस्टेªट इन्द्रभूषण वर्मा, सीओ नगर
नृपेन्द्र, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियर्दशनी, केराकत मंगलेश दूबे,
मड़ियाहॅू रमापति बिन्द, बदलापुर विजय प्रकाश तिवारी, सीवीओ डा. विरेन्द्र
सिंह, डीपीआरओ सुधीर श्रीवास्तव, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, जिला
समाज कल्याण अधिकारी विकास के एन तिवारी आदि उपस्थित रहे।