जनसुनवाई में लापरवाह अधिकारियों की खैर नही: डीएम
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_632.html
जौनपुर। आज सायं जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने
कलेक्ट्रेट सभागार में आंनलाइन जनसुनवाई की विभागवार समीक्षा किया। अपर
जिलाधिकारी वि.एव रा. आरपी मिश्र ने बताया कि जिले में कुल 1491 जन शिकायत
प्राप्त हुई है जिसमें समयावधि के अन्तर्गत 1215 शिकायत प्राप्त है। जिसमें
कुल 276 डिफाल्टर शिकायत दिखाई दे रही है। जिसमें सीडीओ का 7, पीडी का 3,
डीडीएजी 10, सीएमओ 6, सीआरओ 13, एसडीएम मड़ियाहॅू 30, मछलीशहर 14, वीडीओ
महराजगंज 12 आदि की शिकायतों को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया तथा
डिफाल्टर अधिकारियों को सचेत किया कि हर-हालत में जन शिकायतों का समयावधि
के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करे। किसी भी दशा में
डिफाल्टर दर्शाये जाने वाले अधिकारियों की खैर नही। जिलाधिकारी ने बताया कि
डिफाल्टर शिकायतों के कारण ही जिला ग्रेडिंग में नीचे आ जाता है। इस अवसर
पर अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र, नगर मजिस्टेªट इन्द्रभूषण वर्मा,
उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियर्दशनी, केराकत मंगलेश दूबे, मड़ियाहॅू
रमापति बिन्द, बदलापुर विजय प्रकाश तिवारी, सीवीओ डा. विरेन्द्र सिंह,
डीपीआरओ सुधीर श्रीवास्तव, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, जिला समाज
कल्याण अधिकारी विकास के एन तिवारी आदि उपस्थित रहे।