गालियां देने से अजीज आये नौकरो ने मालिक को उतार दिया मौत के घाट

जौनपुर। प्रतिदिन गालियां देने से अजीज आये नौकरो ने अपने मालिक की सिर कूंच कूंचकर मौत की नींद सुला दिया। यह सनसनी खेज मामला समाने आते ही पूरे नगर में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
बीते 12 जनवरी की सूबह नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सद्भावना पुल के नीचे गोमती नदी के किनारे एक युवक शव पाया गया था। उसके सिर और शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाया गया था। शव की हालत देखने से ही लग गया था कि उसकी हत्या किया गया है। पुलिस अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू किया। कोतवाल शशि भूषण राय ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक चांद कुरैशी खोआ मण्डी में चिकेन शाप खोल रखा था। उसके दुकान पर काम करने वाले तीन नौकर के साथ वह 11 जनवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद करके घर के लिए निकला था। नौकरो को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया तो तीनो ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि मेरा मालिक चांद कुरैशी बार बार हम लोगो को गालियां देता था। जब हम लोग विरोध करते थे और आग बबूला होकर भद्दी गालियां देता था। हम लोगो ने उसे मारने का प्लान बनाया। पहले 10 जनवरी को उसे मारने का प्लान था लेकिन जैसे ही हम लोग सद्भावना पुल के पास पहुंचे थे उस समय कई परिचित लोग मिल गये। दूसरे दिन दुकान बंद करने के बाद हम लोग योजना के तहत पहले शराब की दुकान पर जाकर दारू खरीदा उसके बाद सद्भावना पुल के निचे ले जाकर उसे शराब पिलाई जब वह नशे में धुत हो गया तो उसके सिर पर ईट से प्रहार करके मार डाला । उसके बाद हम लोग फरार हो गये। पुलिस इस मामले में लिप्त 1. खुदा बक्स पुत्र इदरीश निवासी हिसामपुर थाना जफराबाद जौनपुर । 2. कलीम अली पुत्र अकबर अली निवासी रिजवी खाँ थाना कोतवाली जौनपुर । 3. रिजवान पुत्र अब्दुल कलाम निवासी रिजवा खाँ थाना कोतवाली जौनपुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

Related

news 3756430237215723402

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item