पशुओं का नहीं हो सका टीकाकरण

 केराकत । सरकार की मंशा के अनुसार जहां पशुधन पर करोड़ों खर्च किए जा रहे है  और पशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए निशुल्क टीका लगवाया जा रहा  है। वहीं पर एक गांव ऐसा भी ,जहां पर आज तक पशुओं को गला घोटू, लंगड़ी, खुर पका मुंह पका से बचने के लिए आज तक टीका नहीं लगा  । केराकत तहसील के सरोज बड़ेवर गांव नदी उस पार कि यहां के नागरिकों का कहना है कि जब पशुपालन विभाग के अधिकारी अपनी लग्जरी वाहन जिस पर लाखों-लाखों सरकार ने खर्च किया है और सरकार की मंशा रही है कि सारी सुविधाएं उनके घर तक पहुंचे ,जैसे टीकाकरण व विशेष परिस्थितियों में उनके घर तक सारी सुविधाएं पहुंच जाएं ।  ऐसे में उसमे बैठे पशु स्वास्थ्य अधिकारियों से हम लोगों ने कहा कि हमारे गांव में पशुओं को गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए जो टीका लगाया जाता है वही नहीं लगा है उसके बाद भी आज तक कोई स्वास्थ्य अधिकारी उनके गांव में नहीं पहुंचा जबकि गर्मी का समय आने वाला है और इसी समय पशु गंभीर बीमारियों की चपेट में आते हैं सरोजबड़ेवर  नदी उस पार के  नागरिकों में अपना रोष व्यक्त करने में राजेन्द्र यादव, मनोज यादव ,राजमणि यादव, भुल्लन यादव, रामलाल, माया यादव आदि रहे ।

Related

news 7547605026422985537

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item