स्वयंसेविकाओं ने पौधरोपण करके चलाया स्वच्छता अभियान

जौनपुर। श्रीमती राजदेई सिंह महिला महाविद्यालय ताखा पश्चिम शाहगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने पौधरोपण किया। इसके बाद स्वयंसेविका निधि सिंह, दिव्या पाण्डेय, पूजा यादव, निधि पाण्डेय, वन्दना यादव, पूजा यादव ने पौधरोपण के बारे मंे उपस्थित लोगों को जानकारी दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. शालिनी श्रीवास्तव  ने पौधरोपण करने के बाद पौधरोपण से होने वाले लाभ व पेड़ कटने से होने वाले हानि के बारे में बताया। इसी तरह चौथे दिन स्वयंसेविकाओं ने चयनित ग्रामसभा ताखा पश्चिम की महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान का बढ़ावा देते हुये स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान गीता देवी, भाना देवी, कमला देवी ने श्रमदान करके गांव को स्वच्छ बनाने के साथ ही सदैव स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस पर ग्राम प्रधान श्रीमती लीलावती, मेवा लाल कनौजिया, शिवशंकर, हीरा लाल सहित अन्य ने प्रशंसा किया। इस दौरान कार्यक्रमाधिकारी डा. करूणा द्विवेदी ने स्वच्छता अभियान के बारे में बताया। इस अवसर पर डा. करुणा द्विवेदी, प्रवक्ता डा. मीनू सिंह, डा. शशिकला सिंह, डा.सुषमा पाण्डेय, कार्यालय अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, कुसुम श्रीवास्तव, शिवशंकर सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, प्रभाकर यादव, निधि सिंह,  सौम्या सिंह, प्रतिमा यादव, उपासना, संध्या, वन्दना, पूजा, रेशू, निधि पाण्डेय, रेनू, उपासना, स्नेहा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 2059008585679347705

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item