ई.ओ. ने किया अलाव का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को लगी फटकार

जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद में अलाव की स्थिति को जानने के लिए रविवार को देर शाम अधिशासी अधिकारी जफराबाद डॉ संजय कुमार ने अलाव स्थल का औचक निरीक्षण किया। निर्धारित कुछ स्थानों पर अलाव न जलते हुये पाये जाने पर अधिशासी अधिकारी ने अपने मातहतों को कड़ी फटकार लगाई। रविवार को देर शाम  अधिशासी अधिकारी डा. संजय कुमार नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे। कस्बे में अलाव के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के बाद लिपिक राजमन बाबू सुपर वाइजर शिशु तिवारी व अन्य कर्मचारियों को साथ लेकर कस्बे में निर्धारित स्थानों का निरीक्षण किया। ई.ओ. ने लगभग 20 जगहों पर अलाव जलने का निरीक्षण किया एवं फोटोग्राफी की। नगर के ताड़तला, काजीअहमदनूर व टेम्पों स्टैंड जफराबाद के पास अलाव न जलते हुए पाये जाने पर उन्होंने अपने कर्मचारियों को फटकार लगाना शुरु कर दिया। कर्मचारियों ने ई.ओ. को बताया कि उक्त स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ी गिराई गई थी परन्तु वहां के कुछ दुकानदारों ने लकड़ी अपने-अपने दुकानों में जब्त कर लिया है। ई.ओ. ने दुकानदारों को चेतावनी दिया कि यदि कोई दुकानदार अलाव स्थल से लकड़ी उठाकर दुकान में रखते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया अलाव् जलने का निरीक्षण व् फोटोग्राफी करने का आदेश तहसीलदार द्वारा दिया गया, उनके समक्ष इसकी रिपोर्ट और फ़ोटोग्राफ़ी प्रस्तुत की जाएगी।

Related

news 9079421848603681895

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item