सुपर वाइजर कर रही शोषण
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_504.html
जौनपुर। आगंनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का सुपर वाइजर शोषण कर रही है। बताते हैं कि पोषाहार देने में धनउगाही की जाती है और तरह तरह से परेशान किया जाता है। आरोप है कि सहायिका जब रूपया नहीं देती तो उन्हे बुलाकर अनेक प्रकार के ऐसे काम सौपे जाते है जिन्हे कर पाना संभव नहीं होता तो उनके मानदेय में कटौती की जाती है तथा घर बैठाने की धमकी दी जाती है। बताते हैं कि मीरा नामक सुपरवाइजर कार्यकत्रियों को धमका कर न केवल अवैध धनवसूली करती है बल्कि रूपया न देने पर मानदेय काटने की बात करती है। इससे अधीनस्थ परेशान है। उक्त सुपरवाइजर करंजाकला ब्लाक पर पहले कार्यरत थी और वहां उसपर भ्रष्टाचार के कई मामले प्रकाश में आये थे अब शहर में आकर लूट खसोट करने का आरोप लग रहा है। कई सहायिकाओं ने बताया है कि अब काम करना मुशिकल साबित हो रहा है। अधिकारी भी शिकायत पर कार्यवाही नहीं करते।