कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने से भड़की विधायक सुषमा पटेल
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_409.html
जौनपुर। कंबल वितरण कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने से
मुंगराबादशाहपुर की बसपा विधायक सुषमा पटेल इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने
मछलीशहर तहसील के एसडीएम को ही खरी-खोटी सुना डाला। काफी देर तक चले हंगामे के बाद
मामला किसी तरह शांत हुआ। विधायक का प्रशासनिक अधिकारी से यह बर्ताव चर्चा
का विषय बना रहा। बाद में एसडीम व अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला
शांत हुआ।
विधायक ने आरोप लगाया कि 14 जनवरी को नगर के बिहारी महिला महाविद्यालय में कंबल वितरण समारोह का आयोजन एस डी एम के नेतृत्व में किया गया। इसमे भाजपा की पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी व मछलीशहर सांसद प्रतिनिधि को तो आमन्त्रित किया गया लेकिन उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। सोमवार को तहसील पहुंची विधायक ने जमकर हंगामा किया। तहसील परिसर में शोरगुल सुनकर काफी संख्या में अधिवक्ता भी पहुंच गए। एसडीएम विमल कुमार दुबे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मंत्री, सांसद, विधायक की उपस्थित में कम्बल वितरण होना है। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने किसी को आमंत्रित नहीं किया था
विधायक ने आरोप लगाया कि 14 जनवरी को नगर के बिहारी महिला महाविद्यालय में कंबल वितरण समारोह का आयोजन एस डी एम के नेतृत्व में किया गया। इसमे भाजपा की पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी व मछलीशहर सांसद प्रतिनिधि को तो आमन्त्रित किया गया लेकिन उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। सोमवार को तहसील पहुंची विधायक ने जमकर हंगामा किया। तहसील परिसर में शोरगुल सुनकर काफी संख्या में अधिवक्ता भी पहुंच गए। एसडीएम विमल कुमार दुबे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मंत्री, सांसद, विधायक की उपस्थित में कम्बल वितरण होना है। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने किसी को आमंत्रित नहीं किया था