रचना विशेष विद्यालय में क्रास डिसेबिलिटी कोर्स उद्घाटित
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_376.html
जौनपुर।
नगर के रासमण्डल में स्थित रचना विशेष विद्यालय में भारतीय पुनर्वास परिषद
नई दिल्ली द्वारा संचालित एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन इन्क्लुसिव एजुकेशन
(क्रास डिसेबिलिटी) का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला
दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश मौर्य ने कहा कि यह कोर्स विशेष शिक्षा
में डीएड/बीएड करने के उपरान्त कोई भी व्यक्ति कर सकता है परन्तु
सर्वशिक्षा अभियान, प्राथमिक विद्यालय एवं गैरसरकारी संगठनों में कार्यरत
लोगों के लिये यह कोर्स अधिक उपयोगी साबित होगा। इसके पहले मुख्य अतिथि ने
दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में अध्यक्षता
करते हुये डा. ज्योति दास ने आरसीआई द्वारा संचालित इस नये कोर्स की
विशेषताओं के बारे में जानकारी दिया। विशिष्ट अतिथि गुलाबी देवी महिला
महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेयर डा. पंकज यादव ने क्रास डिसेबिलिटी से
ग्रस्त बच्चों को समेकित शिक्षा के अन्तर्गत किये जा रहे प्रयासों की
सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के समन्वयक सुनील गुप्ता ने
किया। इस अवसर पर डा. संतोष सिंह, नितेश सिंह, अरविन्द कुमार, धर्मेन्द्र,
सचिन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक नसीम
अख्तर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।