आप मुझे वक्त दें, मैं आपको राजनैतिक शक्ति दूंगाः अजितेश जायसवाल

मिर्जापुर। जायसवाल युवा मंच मिर्जापुर इकाई द्वारा युवा समागम एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि जायसवाल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल रहे। इस मौके पर अजितेश जायसवाल ने युवाओं से एकजुट होकर राजनैतिक क्षेत्र में समाज की भागीदारी बढ़ाने की बात कही। साथ ही कहा कि जिस दिन पूरे उत्तर प्रदेश के स्वजातीय नौजवान एकजुट हो जायेगा, उस दिन निश्चित तौर पर समाज को राजनैतिक क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। श्री जायसवाल ने कहा कि आज की राजनिति युवाओं की हो गयी है। उन्होंने स्वजातीय जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि वे अपने प्रतिनिधि के तौर पर समाज के युवाओं को रखें जिससे समाज के युवा के अंदर उत्साह उत्पन्न हो। आज युवा मंच पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका श्रेय उन्होंने समस्त स्वजातीय नौजवानों को देते हुये कहा कि आप मुझे अपना वक्त दें, मैं आपको राजनैतिक शक्ति दूंगा। इस मौके पर सैकड़ों युवा मौजूद रहे जहां सभी ने एक स्वर में एकजुट होकर राजनैतिक क्षेत्र में समाज के नाम को मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में झांकी की प्रस्तुति मनमोहक रही। इसी क्रम मंे मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भव्य आयोजन के लिये मिर्जापुर के समस्त नौजवान साथियों सहित जायसवाल युवा मंच मिर्जापुर इकाई को बधाई दिया। कार्यक्रम का संचालन अलंकार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अनुग्रह जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, नरेन्द्र जायसवाल, नेत्रा जायसवाल, तारकेश्वर जायसवाल, मनोज जायसवाल, रवि जायसवाल, उत्कर्ष जायसवाल, विकास जायसवाल, प्रदेश सचिव अभिषेक जायसवाल, विजय चन्द्र जायसवाल, रवि जायसवाल, संदीप जायसवाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक मनीष जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 3818607543479417687

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item