शिक्षा के क्षेत्र में जौनपुर का एक और मजबूत कदम, खुल रहा उच्चकोटि का तालिम देने वाला स्कूल
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_317.html
जौनपुर। शर्की शासनकाल से ही शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी रहा जौनपुर जनपद आज भी देश में अपना झण्डा बुलंद किये हुए है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक केजी से लेकर पीजी तक विद्यालय स्थापित है। इन शिक्षण संस्थाओ में पढ़कर यहां के छात्र-छात्राएं देश ही नही विदेशो में शिराज ए हिन्द की सरजमी का पताका फहरा रहे है। इसी कड़ी इस वर्ष से एक और उच्चकोटि का शिक्षा देने वाला विद्यालय स्थापित होने जा रहा है। इस विद्या मंदिर का नाम है माउंट लिट्रा जी स्कूल।
यह स्कूल जौनपुर-इलाहाबाद रोड पर फतेहगंज में स्थापित हो रहा है। स्कूल के प्रबंधक अरविन्द सिंह ने बताया कि इस स्कूल में नर्सरी से कक्षा सात की कक्षाएं एक अप्रैल से शुरु हो जाएगी। यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड के पैटर्न पर संचालित होगा। आठ एकड़ क्षेत्रफल में यह विद्यालय स्थापित हो रहा है। स्पोट्र्स एकेडमी के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी। लोगों की सुविधाओं के लिए सिटी आफिस इंद्रासनी काम्प्लेक्स निकट होटल रिवर व्यू आजमगढ़ रोड जौनपुर बनाया गया है। इस ऑफिस पर आगामी 25 जनवरी से प्रवेश के लिए फार्म मिलना शुरू हो जाएगा।
यह स्कूल जौनपुर-इलाहाबाद रोड पर फतेहगंज में स्थापित हो रहा है। स्कूल के प्रबंधक अरविन्द सिंह ने बताया कि इस स्कूल में नर्सरी से कक्षा सात की कक्षाएं एक अप्रैल से शुरु हो जाएगी। यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड के पैटर्न पर संचालित होगा। आठ एकड़ क्षेत्रफल में यह विद्यालय स्थापित हो रहा है। स्पोट्र्स एकेडमी के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी। लोगों की सुविधाओं के लिए सिटी आफिस इंद्रासनी काम्प्लेक्स निकट होटल रिवर व्यू आजमगढ़ रोड जौनपुर बनाया गया है। इस ऑफिस पर आगामी 25 जनवरी से प्रवेश के लिए फार्म मिलना शुरू हो जाएगा।