तीन दिन बाद नहर में ही मिली प्रधान की लाश , मचा कोहराम
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_296.html
जौनपुर। मछलीशहर
कोतवाली क्षेत्र के अढ़नपुर गांव में ग्रामीणों और पुलिस के कड़ी मशक्कत के
बाद घटना के तीसरे दिन मंगलवार को घटना स्थल से दो सौ मीटर की दुरी पर शारदा सहायक खंड
नहर में ही प्रधान का शव बरामद कर लिया गाय। शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राम प्रधान की कार दुर्घटना ग्रस्त होकर नहर में गिर गई थी उसके बाद से प्रधान गायब थे। परिवार वालो ने हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया था। पुलिस घटना वाले दिन से ही लापता प्रधान की तलाश कर रही थी।
जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के निवासी चंद्रपाल बिंद शनिवार को अपनी कार से घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार वाले पुलिस को सूचना देने के साथ ही उनकी खोज के लिए निकल पड़े इसी बीच पुलिस को सूचना मिला कि अढ़नपुर गांव में नहर में एक कार पलट गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार को बाहर निकला। लेकिन में प्रधान नहीं मिले।
मछलीशहर के कोतवाल सिद्धार्थ नाथ मिश्रा ने बताया कि दो दिन तक तलाश करने पर भी प्रधान का कोई पता नहीं चला। उधर परिवार वाले गांव के दो लोगो पर उनका अपहरण करके हत्या किये जाने आरोप लगाते हुए तहरीर थाने पर दिया। आज पुलिस ने नहर का पानी रोककर तलाश किया तो घटना स्थल से दो सौ मीटर की दुरी पर पायी गई। शव मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है।