कोतवाली के निकट बाइक चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_283.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली के समीप कच्चा पोखरा स्थित एक व्यक्ति का हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक उस वक्त गायब हो गया जब वहअपनी बाइक खड़ी कर सब्जी ले रहा था । केराकत थाना क्षेत्र के ग्राम उदय चंदपुर निवासी अनिल कुमार चैहान पुत्र श्याम सुंदर बाईपास स्थित केराकत जौनपुर मुख्य मार्ग कच्चा पोखरा के समीप अपनी बाइक यूपी 62 ए डब्लू7336 हीरो सुपर स्प्लेंडर खड़ी कर सामान खरीद रहे थे इसी बीच बाइक पलक झपकते ही बाइक खेर लेकर फरार हो गए । घटना की सूचना कोतवाली में दे दी गयी ।