पूरी तरह बंद रहा बाजार, दिनभर पसरा रहा सन्नाटा
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_268.html
जलालपुर (जौनपुर ) क्षेत्र
के त्रिलोचन महादेव बाजार में महीने के आखरी तारीख को पूरी तरह दुकानें
बंद रही जबरदस्त बंदी होने के कारण पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
महीने के आखरी तारीख को यह बंदी शासन प्रशासन द्वारा नहीं बल्कि व्यापारी अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए दुकानें बंद करते हैं। उद्योग
व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग कुमार वर्मा ने कहा कि यदि व्यापारी इसी तरह
एकजुट रहे तो कोई भी व्यापारियों का शोषण नहीं कर सकता। अर्जक तत्वों
द्वारा तथा शासन एवं प्रशासन द्वारा अनायास किसी व्यापारी का शोषण किया
जाएगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।