अपर जिला सूचनाधिकारी की सेवानिवृत पर विदाई

 जौनपुर।  अपर जिला सूचना अधिकारी के.के. त्रिपाठी की अधिवर्षता सेवानिवृत के अवसर पर आज जिला सूचना कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा एक विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे माल्र्यापण एवं अंग वस्त्रंम तथा ग्रंथ एवं गीता देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कंचन सिंह लेखाकार, निगार फात्मा वरिष्ठ सहायक, के.के.यादव संरक्षक, लल्लन यादव, मुन्नीलाल आदि कर्मचारियों ने अपर जिला सूचना अधिकारी त्रिपाठी जी के कार्यकाल की दौरान उनके द्वारा सम्पादित किये गये कार्य एवं उनकी लगन, मेहनत, दृढ़ इच्छा शक्ति के बारे में विस्तार से चर्चा किये तथा उनके अनुभवों को साझा किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए गंगा प्रसाद चैबे सेवानिवृत अध्यापक व पत्रकार ने भी त्रिपाठी जी के कार्यो की भूरि-भूरि प्रंशासा करते हुए उनके कार्यो का अनुश्रवण करने पर बल दिया। अतं में अपर जिला सूचना अधिकारी त्रिपाठी जी ने कहा कि मेरे द्वारा वर्ष 1980 में इस जनपद में कार्यभार ग्रहण किया गया, अपनी मेहनत एवं लगन की बदोलत हमने 37 वर्ष से अधिक जिले में कार्य किया। वर्तमान समय अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर पहुंचकर आज सेवानिवृत हो रहा हूॅ मैने विभाग एवं सरकार के हित में हमेशा कार्य किया है अगर मेरे द्वारा किसी कार्मिक को कुछ कहा गया होगा तो शासकीय हित में कहा गया होगा उसका संज्ञान न लेते हुए आप सभी लगन एवं निष्ठा से कार्य करते रहे, क्योकि कार्य का फल सदैव मीठा होता है जो आपको गगन की ऊचाईयों तक पहुंचायेगा। इस अवसर पर लालबहादुर से.नि., अवनीश यादव, सुमित सिंह, अतुल शुक्ला, सुक्खू राम, महेन्द्र प्रसाद, विनोद चैबे, पत्रकार शम्भूनाथ सिंह, राकेश कान्त पाण्डेय, दिलीप शुक्ला, संजय शुक्ला, छोटेलाल राजपूत, संजय उपाध्याय, डा. यंशवन्त गुप्ता, मंगला तिवारी, दीपक मिश्रा, मनोज दूबे, समर बहादुर सिंह आदि पत्रकार बन्धुओ ने अपने विचार व्यक्त किया तथा त्रिपाठी जी के कार्यो की प्रंशासा किया और कहा कि आप हमेशा इसी तरह कार्यो में मार्ग दर्शित करते रहे। 

Related

news 7007499520318461017

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item