विवाहिता को भागने वाला युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_222.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के घनघनवां गांव से चार महीना पहले एक
विवाहिता को भागने वाले युवक को सोमवार की सुबह पुलिस ने शहर रोडवेज से
गिरफ्तार कर लिया है। जबकि युवक की मां ने पड़ोसियों पर अपहरण कर हत्या की
तहरीर दी थी। तभी से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। घंघनवां गांव
निवासी गो¨वदा ने चार महीने पहले पड़ोसी युवक पर पर अपनी पत्नी को भगा ले
जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी के लिए सख्ती शुरू किया
तो उसकी माँ ने पड़ोसियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए न्यायालय से 156(3)
के तहत प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुटी तो
मामला कुछ और लगा। पुलिस की तफ्तीश जारी रही। तभी सोमवार की सुबह जांच टीम
को मुखबिर से जानकारी मिली की लापता युवक शहर के रोडवेज के समीप कहीं जाने
की फिराक में खड़ा है। तभी पुलिस ने पहुंचकर युवक और उसकी माशूका को हिरासत
में ले लिया। पुलिस ने गुमराह करने के मामले में युवक और उसकी मां पर
कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रही है।