दर्जनों पशुओं को ले उ़ड़े चोर

 जौनपुर। केराकत  कोतवाली क्षेत्र के सरकी चौकी अंतर्गत ग्राम अकबरपुर में  पशु चोरों ने दर्जनों पशुओं पर हाथ साफ कर दिया । विश्वनाथ सरोज ( पूर्व प्रधान ) की दो बकरी और दो बकरा ,रामप्रसाद चैरसिया का घर का पीछे से दरवाजा तोड़कर एक भैंस और उसका बच्चा वहीं पर गाय जो दूध नहीं देती थी उसको वहीं छोड़ गए।  इसी गांव के श्यामलाल हरिजन कि तीन बकरी और तीन बकरा पशु चोर चुरा ले गए । पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। ज्ञात हो कि इस  कड़ाके की सर्दी में पशु तस्कर   पशुओं को अपना निशाना रहे । कभी गाड़ी छिनैती तो कभी पैसा मोबाइल और अभी पशु की चोरी  रुकने का नाम नहीं ले रहा अभी तक तो लोग इस तरफ के रोड पर जाने से डरते थे रात्रि में अब तो लोगों का कहना है कि रात में हमें पहरा भी देना पड़ेगा तभी पशु और घर सुरक्षित है नहीं तो  कब क्या चंपत हो जाए इसका कुछ पता नहीं ।

Related

news 6528235336879028251

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item