नर्स को मरीज से पैसा वसूलते रंगे हाथ पकड़ा’

जौनपुर । उत्तर प्रदेश विधान मंडल की महिला बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान समिति की सदस्यों के समक्ष शिकायतों की बौछार लग गई । समिति कीे अध्यक्ष संगीता बलवंत ने एक नर्स को 800 लेते हुए पकड़ लिया वही उन्होंने  उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। वही डिलीवरी के लिए आई महिलाओ के तीमारदारो ने भी पैसा लेने की शिकायत की थी। देर शाम जब टीम जौनपुर जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची तो उसने पाया कि वहां पर जिस डॉक्टर की ड्यूटी है वह मौके पर नहीं है । समिति की अध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल  में व्यापक गड़बड़ी मिली है,  बाहर से दवा मंगाने,मरीजों से पैसा लेने अस्पताल में डॉक्टर के न बैठने की शिकायत सामने आई है। उन्होंने बताया की अस्पताल मे सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। टीम के यहां पहुंचने तक सफाई होती रही। शिकायत मिली है की  डीलवरी के बाद कई लोगो से  खुशी के नाम पर भी पैसा लिया गया है । समिति में सदस्य के रूप में विधायक सरिता भदौरिया सूचित्रा, सुषमा पटेल आदी शामिल रही।

Related

news 6825230236251957242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item