जरूरतमंदों की मदद करना ही जायसवाल युवा मंच का उद्देश्यः नेत्रा जायसवाल
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_143.html
वाराणसी।
बीएचयू के बाहर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया जिसे पाकर लोगों के
चेहरे पर मुस्कान छा गयी। जायसवाल युवा मंच प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य
नेत्रा जायसवाल व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया। इस मौके
पर समाजसेवी नेत्रा जायसवाल ने बताया कि जायसवाल युवा मंच का उद्देश्य ही
समाज के जरूरतमंदों की मदद करना है। यह मात्र कम्बल वितरण तक ही नहीं सिमित
रहेगा, बल्कि भविष्य में ऐसे बहुत से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिससे
गरीबोें व जरूरतमंदों को लाभ मिले। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
नरेन्द्र जायसवाल, विवेक जायसवाल, महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल सहित
तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।