हादसे में मजदूर की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_133.html
जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के ब्राहृ बाबा स्थल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को सवेरे कोहरे के चलते एक साइकिल सवार मजदूर को रौंदते हुए टेलर फरार हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बताते हैं कि बदलापुर थाना क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर गांव निवासी 55 वर्षीय मजदूर फूलचंद निषाद साइकिल से कहीं जा रहा था। वह ब्राहृ बाबा स्थल के समीप पहुंचा ही था कि एक टेलर उसे रौंदते हुए निकल गयी। घटना के बाद चिल्लाने की आवाज पर लोग दौड़ पड़े । बेहोश हालत में लोग उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया।