485 बेरोजगारों को मिला रोजगार : दिनेश चौधरी
https://www.shirazehind.com/2018/01/485.html
जौनपुर। धर्मापुर स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सेंटर संसाइड इंस्टीच्यूट आफ स्किल डेवलपमेंट पर मंगलवार को कौशल मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में विभिन्न कम्पनियों ने इस सेंटर से ट्रेनिंग ले चुके 485 युवाओं को रोजगार दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि कौशल विकास योजना प्रधानमंत्री जी की एक बहुत ही अच्छी योजना है। यह योजना बेरोजगारों के लिए बहुत उपयोगी है। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार भ्र्ष्टाचारमुक्त करने की दिशा में काम कर रही है, लेकिन यह तभी सफल होगा जब हम सभी साथ मिलकर इसका मुकाबला करेंगे। इस मेला में मेडिको डेंटो फार्मा प्रा. लि., एचडीएफसी बैंक व लाइफ, रिद्धिका इंटरनेशनल प्रा. लि.,स्काई मल्टी सलूशन प्रा. लि., जालान, कोजेंट कम्युनिकेशन और वोडाफोन कम्पनियों ने बेरोजगारों को रोजगार दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डा. मुकुल त्रिपाठी व संचालन नितेश मौर्य ने किया। प्राचार्य कौशिकी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवा विश्वकर्मा, राजेश जायसवाल, रेनू यादव, उमा पांडेय, रीतू मौर्या, विशाल, विनय तिवारी और अतुल तिवारी उपस्थित रहे।