तीन बाइक के साथ 3 दबोचा गया
https://www.shirazehind.com/2018/01/3_31.html
जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का तीन सदस्य पकड़ा गया, जो रात में गाड़ियो की चोरी एवं घरों पर खड़ी गाड़ियो की चोरिया करते है। अभियुक्त की निशान देही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिलें व नशीला पाउडर बरामद किया गया। बरामद वाहनों में सुपर स्पेलेण्डर, हीरो होण्डा स्पेलेण्डर के साथ कामील पुत्र अली अहमद निवासी मण्डी नसीब खाँ अटाला मस्जिद के पास थाना कोतवाली , मस्तकीम पुत्र अज्ञात निवासी बलुआघाट थाना कोतवाली , डब्बू सिंह पुत्र अज्ञात निवासी अहमदपुर थाना जफराबाद पकड़े गये। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली , एसआई विनोद कुमार राय प्रभारी चैकी भण्डारी थाना कोतवाली शामिल रहे।,