सम्पूर्ण समाधान दिवस में 210 प्रार्थना पत्रों में 9 का मौके पर निस्तारण


 जौनपुर।  जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में मड़ियाहॅू तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 10 से 2 बजे तक किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 210 फरियादियों ने विभिन्न शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समझ प्रस्तुत किया, जिसमें 9 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किया गया कि तीन दिन के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम तहसील स्तर पर जन सुनवाई में डिफाल्टर अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई तथा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर-हालत में 15 दिन के भीतर शिकायतों का निस्तारण अवश्य करें जिससे डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये। जिलाधिकारी ने आधा दर्जन शिकायतो के निस्तारण के लिए टीम का गठन किया। जिलाधिकारी ने रामपुर नदी गांव में नवीन परती भूमि में समर सेबुल लगाये जाने की शिकायत की जाॅच अधि.अभि. लोनिवि डीसी गुप्ता, पीओ डूडा एमपी सिंह, को मौके पर भेजा। लेखपाल सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि अब समर सेबुल नही चल रहा है जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने हल्के के सरकारी जमीन की जाॅच पड़ताल 15 दिन के अन्दर करके राजस्व निरीक्षक के माध्यम से उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जाॅच के दौरान सरकारी जमीन पर कब्जा एवं मृतक व्यक्ति का अविवादित वरासत 15 दिन के भीतर करे। राजस्व एवं पुलिस की टीम सबसे ज्यादा आईजीआरएस वाले गांव में सप्ताह में दो दिन भेजी जा रही है। इसके साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी भी लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा मौके पर गांव में जाकर चैपाल नही लगा रही है उन्होंने जनता को सुचित करने तथा चैपाल लगाकर समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया। 

  इस अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, डीएफओ एपी पाठक, डीडीएजी जयप्रकाश, पी.डी. पीके राय, डीडीओ दयाराम, उप जिलाधिकारी रमापति बिन्द, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामभवन यादव, तहसीलदार अजय कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चैबे, सहायक अभि. लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी हुडा सिद्दीकी, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम, पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या, अधि.अभि. विद्युत बीबी सिंह, लोनिवि बीडी गुप्ता, आरईएस मायाराम वर्मा, डीएसओ अजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 2330471623153625129

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item