सजई ने कुदुरिया को 103 रनों से हराया
https://www.shirazehind.com/2018/01/103.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपर) । स्थानीय क्षेत्र के पंवारा बाजार के निकट जय
महाकाल क्रिकेट क्लब के नेतृत्व में पहले डे -नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ
जिसके फाइनल मैच का शुभारंभ हुआ । फाइनल मैच सजई और
कुदुरिया कई टीमो के बीच खेला गया । 15 - 15 ओवर के इस फाइनल मैच में सजई
की टीम ने कुदुरिया की टीम को 103 रनों से पराजित कर ट्राफी जीता ।मित्रसेन
को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया । इस मौके पर छेदी लाल जायसवाल , राम जी
चौरसिया , राजितराम जायसवाल , अमरनाथ , चिरंजीवी लाल , रमेश चन्द्र , राकेश
मौर्य , राम सहाय पटेल , मो0 सलीम , गंगा प्रसाद , राधेकान्त , सहित बड़ी
संख्या में क्रिकेट प्रेमी एवं दर्शक उपस्थित रहे ।