गूगल मैप के सहारा छापे मारी करती रही CBI

जौनपुर।  सीबीआई की टीम ने गोपनीय तरीके से छापेमारी में जुटी थी। इसकी भनक बाद में स्थानीय प्रशासन को लग पाई थी, हालांकि वे भी पूरी तरह से कार्रवाई से दूर रहने की वजह से अनजान थे।
मुंबई में रेलवे टिकट की चल रही सीबीआई जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम जिले में आई थी। टीम अपनी कार्रवाई से यहां की स्थानीय प्रशासन से दूरी बनाई थी। इतना ही नहीं छापेमारी के पहले किसी से भी कोई पूछताछ या लोकेशन भी नहीं लिया, जबकि एक साथ आठ स्थानों पर पहले छापेमारी की, हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को पकड़ने के बाद उन्हें देर शाम ही छोड़ दिया। इनमें ओलंदगंज, ओलंदगंज-कालीकुत्ती मार्ग, सिपाह सहित कई स्थान शामिल रहे। इस कार्रवाई को करने के लिए सीबीआई ने गूगल मैप का मोबाइल से सहारा लिया। इसके अलावा एक अधिकारी के साथ एक बैंक की कुछ शाखाओं में भी गई। जहां-जांच पड़ताल की। वहीं जानकारी होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल दिल्ली के भी अधिकारियों ने विभागीय स्तर से गोपनीय तरीके से कार्रवाई की इनपुट लिया।

Related

news 1949701964417282076

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item