गूगल मैप के सहारा छापे मारी करती रही CBI
https://www.shirazehind.com/2017/12/cbi.html
जौनपुर। सीबीआई की टीम ने गोपनीय तरीके से छापेमारी में जुटी
थी। इसकी भनक बाद में स्थानीय प्रशासन को लग पाई थी, हालांकि वे भी पूरी
तरह से कार्रवाई से दूर रहने की वजह से अनजान थे।
मुंबई में रेलवे टिकट की चल रही सीबीआई जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम जिले में आई थी। टीम अपनी कार्रवाई से यहां की स्थानीय प्रशासन से दूरी बनाई थी। इतना ही नहीं छापेमारी के पहले किसी से भी कोई पूछताछ या लोकेशन भी नहीं लिया, जबकि एक साथ आठ स्थानों पर पहले छापेमारी की, हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को पकड़ने के बाद उन्हें देर शाम ही छोड़ दिया। इनमें ओलंदगंज, ओलंदगंज-कालीकुत्ती मार्ग, सिपाह सहित कई स्थान शामिल रहे। इस कार्रवाई को करने के लिए सीबीआई ने गूगल मैप का मोबाइल से सहारा लिया। इसके अलावा एक अधिकारी के साथ एक बैंक की कुछ शाखाओं में भी गई। जहां-जांच पड़ताल की। वहीं जानकारी होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल दिल्ली के भी अधिकारियों ने विभागीय स्तर से गोपनीय तरीके से कार्रवाई की इनपुट लिया।
मुंबई में रेलवे टिकट की चल रही सीबीआई जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम जिले में आई थी। टीम अपनी कार्रवाई से यहां की स्थानीय प्रशासन से दूरी बनाई थी। इतना ही नहीं छापेमारी के पहले किसी से भी कोई पूछताछ या लोकेशन भी नहीं लिया, जबकि एक साथ आठ स्थानों पर पहले छापेमारी की, हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को पकड़ने के बाद उन्हें देर शाम ही छोड़ दिया। इनमें ओलंदगंज, ओलंदगंज-कालीकुत्ती मार्ग, सिपाह सहित कई स्थान शामिल रहे। इस कार्रवाई को करने के लिए सीबीआई ने गूगल मैप का मोबाइल से सहारा लिया। इसके अलावा एक अधिकारी के साथ एक बैंक की कुछ शाखाओं में भी गई। जहां-जांच पड़ताल की। वहीं जानकारी होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल दिल्ली के भी अधिकारियों ने विभागीय स्तर से गोपनीय तरीके से कार्रवाई की इनपुट लिया।